इस स्कूल में दलित होने की मिलती है सजा, ''फेंककर दी जाती है रोटी-कराया जाता है टॉयलेट साफ''
मध्यप्रदेश के छतरपुर के प्राइमरी स्कूल में दलित छात्राओं से स्कूल में झाड़ू लगवाने और टॉयलेट साफ करवाने का मामला सामने आया है।

जहां एक ओर देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है वहीं दूसरी जगह भारत में कई ऐसी जगह है, जहां अभी भी जात-पात और छुआछूत अपने चरम पर है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- OMG: इस गांव में 50 साल से नहीं पैदा हुआ कोई बच्चा
बता दें कि इस खबर की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह बताया जा रहा है कि डीईओ छतरपुर ने इस मामले के खिलाफ नोटिस भी जारी किया है।
इसे भी पढ़ें- बड़ा भयावह है भारत में नवजात बच्चों के मरने का आंकड़ा, मप्र-यूपी हैं टॉप पर
इस मामले को लेकर छतरपुर बहुजन समाज पार्टी के उपाध्यक्ष का कहना है कि वह जल्द ही प्राइमरी स्कूल जाकर बच्चियों से मिलेंगे और सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने की अपील करेंगे। अगर सरकार इस मामले के खइलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो पार्टी इसे लेकर आंदोलन करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App