मंदसौर: उत्तेजित ग्रामीणों ने कलेक्टर को खदेड़ा, फाड़ डाले कपड़े
इस आंदोलन में अब तक 6 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि दो किसान घायल हैं।

मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी और फजल के वाजिब दाम की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब हिंसक रुप ले चुका है। इस आंदोलन में अब तक 6 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि दो किसान घायल हैं।
सरकार ने मंदसौर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए, नौकरी और घायलों को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसानों की मौत का असली कारण क्या है? प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतकों के शरीर पर गोली के निशान हैं, जबकि पुलिस प्रशासन ने कहा है कि उन्होंने फायरिंग नहीं की और न ही किसी को गोली लगी। बहरहाल, मृतकों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी में सच सामने आ जाएगा।
जदयू के नेता शरद यादव का कहना है 'सरकार किसान को आतंकवादी मान रही है, इसलिए सरकार ने यहां इंटरनेट सेवा भी ठप्प कर दी है।'
आज एमपी बंद
कांग्रेस और किसान संगठन ने आज मध्य प्रदेश बंद रखने का ऐलान किया है। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष और हार्दिक पटेल मंदसौर पहुंचेंगे। वहां जाकर वो किसानों से मुलाकात करेंगे। बंद के मद्देनजर इंदौर में पुलिस-प्रशासन ने हाईवे, मुख्य मार्ग और शहर में एंट्री प्वाइंट्स पर 1100 से ज्यादा जवानों को तैनाती की है, ये जवान शहर में दूध-सब्जी लाने वालों की सुरक्षा करेंगे
बीजेपी खिला रही है किसानों को गोलियां
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'किसान अपना हक मांग रहे हैं और बीजेपी सरकार उनसे युद्ध कर रही है।' उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी के न्यू इंडिया में हक मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App