मध्य प्रदेश: मंदसौर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, मृतक किसानों के परिवारों से करेंगे मुलाकात
दूसरे जिलों में भी इस हिंसा की आग भड़कती जा रही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Jun 2017 9:01 AM GMT Last Updated On: 8 Jun 2017 9:01 AM GMT
पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश के मंदसौर में चल रहे किसानों का आंदोलन अब दिन-ब-दिन उग्र होता जा रहा है। हाल ही में फायरिंग के दौरान 5 किसानों की मौत भी हो गई थी जिसके चलते किसानों ने सड़क पर प्रदर्शन किया।
इन सब हिंसाओ के बाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर के लिए रवाना हो गए हैं। यहां राहुल गांधी मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही किसानों से बातचीत करेंगे। हालंकि बीजेपी ने उन्हें इस माहौल में वहां न जाने की सलाह दी है।
Delhi: Congress vice president Rahul Gandhi leaves for Madhya Pradesh’s #Mandsaur to meet family of those killed during farmers’ agitation. pic.twitter.com/mNbWgBC1Sl
— ANI (@ANI_news) June 8, 2017
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से चली आ रही हिंसा के बाद मंदसौर के अलावा नीमच, रतलाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
दूसरे जिलों में भी इस हिंसा की आग भड़कती जा रही है। गुस्साए किसानों ने कई जगह गाड़ियों को जलाया और बसों पर पथराव भी किया है।
कलेक्टर की पिटाई
बुधवार को मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार जब किसानों को समझाने गए थे। लेकिन वहां उन्हें ही किसानों ने भगा दिया। उनपर कुछेक लोगों ने हाथ भी उठाए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित गाड़ी में बिठाया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story