गाय की वजह से MP में प्लास्टिक बैन
प्लास्टिक खाने से गायों की मौत हो रही है। इसलिए यह कदम उठाया गया है

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 April 2017 2:20 PM GMT
मध्यप्रदेश सरकार ने प्लास्टिक बैग पर बैन लगा दिया है। एमपी सरकार ले प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'प्लास्टिक खाने से गायों की मौत हो रही है। इसलिए यह कदम उठाया गया है।'
यह प्रतिबंध 1 मई से लागू होगा। ये फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुर्इ बैठक में लिया गया है। इस पर सरकार की तरफ से कहा गया, 'प्लास्टिक खाने से गायें बीमार हो रही है।'
'प्लास्टिक खाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसलिए ये फैसला लिया गया है।
प्लास्टिकबंदी से पहले शिवराज सरकार ने राज्य में शराबबंदी का फैसला लिया था जिसके तहत सभी शराब की दुकानों को किया जाएगा।
इसके तहत पहले चरण में नर्मदा नदी के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाली दुकानों को बंद किया जाएगा। अगले चरण में आवासीय इलाकों, शिक्षण संस्थानों और धार्मिक स्थानों के पास शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story