हनुमान मंदिर की छत पर फहराया गया पाकिस्तानी झंडा, इलाके में तनाव - लगी धारा 144
इस घटना के बाद इलाके में मौजूद हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक हनुमान मंदिर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराने के घटना सामाने आई है। हालांकि जैसे ही मंदिर के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली तो इस झंडे को उतार लिया गया।
इस बात की शिकायत जब पुलिस से की गई तो पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
इस घटना के बारे में जैसे ही खबरें फैली तो कुछ हिंदू संगठनों ने इस घटना के खिलाफ शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए और इस वारदात के पीछे शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि मंदिर का सीसीटीवी खराब था जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम देने वाले कैमरे में कैद नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को उकसाने) और धारा 298 ( धार्मिक भावनाओं को आहत करने) के तहत केस किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App