नर्मदा यात्रा के समापन में शामिल होंगे पीएम
नर्मदा सेवा यात्रा के समापन पर पीएम मोदी अमरकंटक जाएंगे।

X
हरिभूमि ब्यूरो/नईदिल्लीCreated On: 11 May 2017 9:29 PM GMT
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निकाली जा रही मां नमामि देवी नर्मदे यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है।
यात्रा का का समापन 15 मई को होने जा रहा है। समापन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरकंटक जा रहे है।
पीएम यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए सत्ता और संगठन मिलकर तैयारियों में जुट गए है।
पीएम की सभा स्थल पर बाकी तैयारियों सहित भीड़ मैनेजमेंट का जिम्मा पार्टी ने मंत्रियों को सौंप रखा है। वहीं संगठन ने सभा के लिए 5 लाख की भीड जुटाने की तैयारी की है।
सीएम ने जिलों के नगर व ग्रामीण अध्यक्ष,स्थानीय संगठन महामंत्री व प्रदेश मोर्चा प्रभारियों की बैठक कर जिलों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। संगठन ने छोटे शहरों को नगर व ग्रामीण आबादी में से 3 से 5 हजार की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।
वैसे भी इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है इसीलिए भी प्रदेश के लोगों में इसको लेकर खासी कौतूहलता है। उम्मीद की जा रही है कि महानगरों व बड़े शहरों को 15 से 20 हजार लोग स्वत: अमरकंटक की ओर आएंगे। गर्मी की छुट्टी और अमरकंटक जैसे रमणीक स्थल पर जाने का बहाना भी प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने को काफी होगा।
पार्टी ने सभी सांसदों और सरकार के मंत्रियों को कार्यक्रम में हर हाल में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया है। सभी सांसदों से अपने अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को लाने के लिए कहा है।
साफ निर्देश है कि दिसंबर से प्रदेशभर में निकल रही यह यात्रा समापन भव्य होना चाहिए। पार्टी नामामि देवी नर्मदे यात्रा के सफल आयोजन के बहाने आगे की चुनावी तैयारी रोडमैप तैयार कर रही है।
नर्मदा सेवा शुरू करेंगे मोदी
समापन के अवसर पर पीएम मोदी नर्मदे सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। इसके लिए तैयार हो रही कार्ययोजना सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौपेंगे।
इस कार्ययोजना में नर्मदा नदी को प्रवाहमान बनाए रखने के लिए उठाए जाने वाले कदमों का ब्यौरा होगा। अमरकंटक में होने वाले इस समापन कार्यक्रम में हर पंचायत से लोग शामिल होगे।
इधर, पीएम के अमरकंटक में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी एनजीटी में भी प्रस्तुत की गई। इसमें जानकारी दी गई कि नर्मदा नदी में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। यहां आने वाले लोग खुले में शौच नहीं जाए इसके लिए 11 हजार बॉयो-टॉयलेट का इंतजाम किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story