गंगा की तर्ज पर नर्मदा नदी को बनाएंगे प्रदूषण मुक्त, राज्य मांगे 1300 करोड़ रूपए
इस प्लान पर 4000 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

इंदौर. गंगा सरंक्षण की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के लिए 52 शहरों का फिजिबिलिटी प्लान तैयार किया है। पहले चरण में 24 ऐसे शहरों को रखा गया है। जिनकी नर्मदा नदी से दूरी कम है या ये शहर नर्मदा के किनारे ही बसे हुए है। दूसरें चरण में नर्मदा नदी से दूर बसे 28 छोटे बड़े शहरों को शामिल किया गया है। इन शहरों की निकायों को सेनिटेशन, सीवरेज तथा नान सीवरेज की विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए है।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका में भयंकर बर्फबारी से करोड़ों लोेग प्रभावित, आपातकाल लागू
इस प्लान पर 4000 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। नदी सरंक्षण के लिए प्रदेश ने केंद्र से 1300 करोड़ की डिमांड की है। गौरतलब है कि राज्यसरकार ने विकास के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचा कार्यक्रम के तहत 264 छोटे बड़े शहरों का चयन किया गया है,लेकिन नर्मदा सरंक्षण के लिए 52 शहरों के लिए नई कार्ययोजना बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः सेल्फी के जुनून ने ले ली तीन युवकों की जान, चलती ट्रेन के साथ लेना चाहते थे फोटो
इन शहरों को नर्मदा नदी बेसिन की कार्ययोजना में शामिल करने के साथ राज्य सरकार इनका फिजिबिलीटी प्लान बना रही है,ताकि नर्मदा को प्रदूषण से बचाया जा सके। इसके पीछे राज्य शासन की मंशा है कि इन शहरों कि विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए नदी सरंक्षण कार्यक्रम में शामिल कराया जा सके। इसके लिए केंद्र सरकार से 1300 करोड़ की मांग की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App