व्यापम घटाले की गूंज दिल्ली में भी, कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और जंतर-मंतर पर दिया धरना
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के दो मोबाइल नंबर जारी कर एसटीएफ से इनके कॉल रिकार्ड सार्वजनिक करने की मांग की है

X
भोपाल. व्यापमं मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस अब और ज्यादा आक्रामक हो गई है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक बार फिर सीएम और उनके परिजनों पर व्यापमं घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।
मिश्रा ने मुख्यमंत्री के दो मोबाइल नंबर जारी कर एसटीएफ से इनके कॉल रिकार्ड सार्वजनिक करने की मांग की है। व्यापमं पर एक ओर जहां दिल्ली में कांग्रेस विधायक धरना दे रहे हैं, वहीं राजधानी में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक और आरोप लगाया है। मिश्रा ने मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि 13 मार्च 2009 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम बीएसएनएल की 9425609855 नंबर की सिम ली गई थी। इस सिम के साथ एक और एडॉन सिम 9425609866 भी ली गई थी। मिश्रा ने 9425609855 नंबर की सिम का मार्च 2014 का मोबाइल बिल जारी किया है।
मिश्रा का आरोप है कि दूसरी एडॉन सिम का उपयोग कोकिला सिंह नाम से किया जा रहा था। इस संबंध में उन्होंने ट्रू कॉलर का रिकार्ड भी संवाददाताओं को दिखाया। केके मिश्रा का आरोप है कि दूसरी सिम का उपयोग मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह द्वारा कोकिला नाम से किया जा रहा था। ये दोनों नंबर व्यापमं घोटाला उजागर होने के बाद 27 मार्च 2014 को बंद कर दिए गए।इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम से इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर 9479974411 नंबर की सिम ली गई, जो अभी भी चालू है।
व्यापमं, पीएससी घोटालों की गूंज गुरुवार को दिल्ली में भी सुनाई दी। नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। धरने के बाद कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सबूतों के साथ एक ज्ञापन भी सौंपा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में हुई गड़बड़ियों को देश का सबसे बड़ा घोटाला मानती आ रही मप्र कांग्रेस ने गुरुवार को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दिया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या आरोप लगाया प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story