MP में 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना
ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का शुभारंभ किया।

तमिलनाडु और राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कम पैसों में भर पेट खाना देने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राज्य में दीनदयाल रसोई योजना को लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत राज्य के गरीब लोगों को 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा।
ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत सुबह 11 बजे से 3 बजे तक लोगों को खाना मिला करेगा। ग्वालियर के साथ ही प्रदेश के 49 जिलों में दीनदयाल रसोई योजना शुरू की गई है।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan launches Deen Dayal Rasoi where meals will be provided for Rs 5 pic.twitter.com/j4CClEmTyZ
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
5 रुपये की थाली में लोगों को रोटी, दाल, सब्जी और चावल मिलेगा। रसोई केंद्रों में रोटी और अन्य पकवान बनाने के लिए मशीनें लगी हैं। वहीं लोगों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सियों के साथ ही कूलर और पंखों की भी व्यवस्था की गई है।
भोपाल में दीन दयाल योजना के तहत पांच रुपए में भरपेट भोजन योजना की शुरूआत शाहजहानी पार्क से किया गया. यहां पर सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक खाने की व्यवस्था रहेगी। शुरूआत में यहां यहां दो हजार लोगों के लिए खाना बनाने का इंतजाम किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App