खूबसूरत एमबीए दुल्हन ने अपाहिज दूल्हे से रचाई शादी
दोनों 16 साल से प्यार करते थे।

X

मनभावन नगर में रहने वाले गौरव श्रीवास्तव और महालक्ष्मी नगर में रहने वाली सविता चौबे की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। रांग नंबर पर, बातचीत से दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ था। कब ये मुलाकातें प्यार में बदल गई, दोनों नहीं समझ पाए। फिर जाति के झगड़े, मंगल की बाधा और फिर भयानक दुर्घटना से जीवन में आई निराशा। पूरे 16 साल का संघर्ष। अंतत: शनिवार को प्यार की जीत हुई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
Next Story