अस्पताल के बाहर सभा लगाकर मंत्री ने सुनीं समस्याएं
मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने अस्पताल के बाहर चौपाल लगाई और लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सरकारी अस्पताल के बाहर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने अस्पताल के बाहर चौपाल लगाई और लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं।
सोमवार को सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाएं और असुविधा होने पर राज्य सरकार के मंत्री उमाशंकर गुप्ता जायजा लेने पहुंचे। लेकिन अस्पतालों की हातात देखकर खुद मंत्री जी ने अस्पताल के बाहर अपनी चौपाल लगाई।
चौपाल में मंत्री जी ने परेशान मरीजों से उनकी समस्याएं सुनीं। जिसके बाद मंत्री जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में काटजू और जेपी अस्पताल आते हैं। इन अस्पतालों की स्थिति को जानना मेरे लिए जरूरी है।
जब विधायक था तब दोनों अस्पताल नियमित रूप से जाता था। अब हर सोमवार को दोनों अस्पताल के बाहर आधा-आधा घंटे बैठूंगा। गुप्ता ने आगे कहा कि उनके अस्पतालों में नियमित आने से व्यवस्थाओं में सुधार होगा और लोगों की परेशानियां भी कम होंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App