मिड डे मील से निकली मरी हुई छिपकली, 8 बच्चे बीमार
सोमवार को बिहार के जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में छिपकली पाई गई थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 May 2017 4:09 PM GMT
मध्यप्रदेश में कतनी जिले के विजयराघवगढ़ के आंगनवाड़ी में आज मिड-डे मील में छिपकली पाई गई है जिसके कारण 8 बच्चे बीमार हो गए हैं। सभी बच्चों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Madhya Pradesh: Lizard found in mid-day meal at a Anganwadi, in Katni's Vijayraghavgarh; 8 children fall ill, shifted to hospital pic.twitter.com/Vd9vhdP1ev
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
पुलिस के मुताबिक भोजन के दौरान कई बच्चों को सब्जी में मरी हुई छिपकली देखी। उस वक्त तक कई बच्चे खाना खा चुके थे। खाने में छिपकली गिरने की बात सब जगह फैल गई। इसी दौरान मिड डे मील खा चुके बच्चे पेट में दर्द और उल्टी की शिकायतें करने लगे।
ग्रामीण सहित बच्चों के अभिभावकों ने आंगनवाड़ी के प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनके अनुसार मिड-डे मील को बेतरतीबी से इधर-उधर रखा जाता है। अभिभावकों के मुताबिक भोजन की कोई देखरेख नहीं करता।
फिलहाल इस मामले की जांच हो रही है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में सोमवार को बिहार के जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में छिपकली पाई गई थी, उस भोजन को खाने के बाद करीब 25 बच्चे बीमार पड़ गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story