मध्य प्रदेशः शिवराज के उपवास के जवाब में कांग्रेस का सत्याग्रह
शिवराज के ही पंडाल में किसान यूनियन और राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने भी उपवास शुरू कर दिया है।

मध्य प्रदेश में किसानों के हिंसक आंदोलन को शांत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उपवास पर बैठे हैं। इस पर कांग्रेस ने उनके इस उपवास को घेरते हुए सत्याग्रह शुरु करने का आह्वान किया है। कांग्रेस नेता और सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया ने घोषणा की है कि वह 14 जून से 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू करने वाले हैं। इस सत्याग्रह की शुरुआत भोपाल से होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी। छह जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी। इसके अलावा छह अन्य किसान घायल भी हो गए थे। इसके बाद किसान भड़क गये और किसान आंदोलन पूरे प्रदेश में फैल गया। आंदोलन ने हिंसक रूप भी ले रखा है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सांसद सिंधिया सत्याग्रह शुरू करने से एक दिन पहले यानी 13 जून को मंदसौर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी करेंगे। सिंधिया ने इस सत्याग्रह में लोगों से शामिल होने की अपील की है।
उधर, भोपाल के दशहरा मैदान में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का उपवास दूसरे दिन भी जारी है। हालांकि सीएम की तरफ से कर्ज माफी का आश्वासन नहीं मिलने की वजह से उसी पंडाल में किसान यूनियन और राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने भी उपवास शुरू कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App