हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी
पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाला इस्लाम से खारिज है।

जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी के मुबारक मौके पर बज्म गुलशने मदीना के तत्वावधान में हुसैन चौक नया मुहल्ला से अपरान्ह 2.30 बजे जुलूसे मुहम्मदी की शानदार शुरूआत हुई। मुफ्ती-ए-आजम मप्र हजरत मौलाना मुहम्मद महमूद अहमद कादरी एवं मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रजा बुर्हानी ने जुलूस की कयादत फरमाई। बज्म के अध्यक्ष खालिद मुबीन ने मौलाना साहब की गुलपोशी कर इस्तकबाल किया। जुलूसे मुहम्मदी में सिरों पर टोपियां लगाये हजारों मुस्लिम छारूदो सलाम पेश करते चल रहे थे। जुलूस में मक्का मदीना की आकर्षक झाकियां जनाकर्षण का केंद्र रहीं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, कहां कहां निकाला गया जुलूस-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App