''मनमोहन-सोनिया-राहुल'' की खामोशी बनी लोकसभा चुनाव में हार का कारण -जयराम रमेश
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा लोकसभा चुनाव में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की खामोशी की वजह से हार हुई।

X
इंदौर.शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा लोकसभा चुनाव में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की खामोशी की वजह से हार हुई। यहां पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान उन्होने कहा नरेंद्र मोदी के मुकाबले कांग्रेस प्रचार में बहुत पीछे रही। भाजपा ने कांग्रेस के प्रचार अभियान की तुलना में सात गुना ज्यादा राशि खर्च की।
मंत्री के भाई ने दी धमकी, कहा- उठवा तो तुम को लेंगे ही बेटा...
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि 2जी और कैग की रिपोर्ट पर भी हम अपनी बात को ठीक से नहीं रख सके। इस वजह से भी कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। रमेश ने कहा लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी पर बड़ा निवेश हुआ था। जबकि कांग्रेस ने अंतिम समय में प्रचार पर ध्यान दिया ऐसा नहीं होना चाहिए था। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा सरदार सरोवर बांध से गुजरात को लाभ हुआ है लेकिन इसका खामियाजा मध्यप्रदेश को उठाना पड़ रहा है। जिससे मध्य प्रदेश का बड़ा डूब क्षेत्र मध्य प्रदेश में है।
भूमि अधिग्रहण बिल के मसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात करने के बजाए झूठ बोलकर बचाव करते हैं। उन्होने कहा भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अधिनियम के कुछ फायदों का श्रेय भी पीएम नरेंद्र मोदी ले रहे हैं,जबकि उन्हें संप्रग सरकार ने जोड़ा था। वे तो अधिनियम को कमजोर करने पर लगे हुए हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story