ये शातिर लड़की उंगली की चाल से जान लेती थी ATM का पासवर्ड, उडाए लाखों रुपए
लड़की एटीएम में आने वाले लोगों की अंगुली की चाल देखकर ही लोगों का पासवार्ड जान लेती थी।

इंजीनियरिंग की एक शातिर लड़की चुटकियों में लोगों के पासवर्ड चुरा लेती है और देखते ही देखते उनके एकाउंट्स को खाली कर देती है।
बताया जाता है कि ये लड़की एटीएम में आने वाले लोगों की अंगुली की चाल देखकर ही लोगों का पासवार्ड जान लेती थी।
इसके बाद ये शातिर लड़की लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनके एकाउंट्स से चुटकियों में हजारों रुपए उड़ा लेती है।
ये लड़की कई दिनों से अपने दोस्तों के साथ पिछले कई दिनों से लोगों के साथ ये खेल खेल रही थी। इस गैंग का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने इस लड़की को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक शिवानी और दीपक दो से तीन मशीनें वाले एटीएम के सामने खड़े होकर मोबाइल पर बात करते का ड्रॉमा करते थे।
लेकिन जब कोई ग्राहक एटीएम में कार्ड स्वैप करता तो ये दोनों आरोपी उनसे दूसरी मशीन से पैसे निकलने को कहते है। ये लोगों को कहते कि इस में हमारे पैसे फसे है।
जब ग्राहक दुसरे एटीएम में पासवर्ड डालते तो उनकी उँगलियों की चाल देखकर पिन नंबर पढ़ लेता था।
इसके बाद आरोपी पहली मशीन में वो पासवर्ड डाल कर तत्काल ग्राहक के खाते से रुपए निकाल लेते थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App