मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 13 मरीज मिले, जारी हुआ अलर्ट
मप्र में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 58 मरीजों के सैंपल लिए गए थे, उनमें से 13 पॉजिटिव पाए गए हैं।

भोपाल.प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 13 मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी निजी अस्पतालों से कहा गया है कि वे केंद्र से जारी प्रोटोकाल का पालन करने के लिए बाध्य हैं। किसी भी स्थिति में अफवाह नहीं फैलाएं। निजी अस्पताल स्वाइन फ्लू से हुई मौत की जानकारी देने के लिए अधीकृत नहीं हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत और 3 घायल
वे सभी मरीज आंध्र प्रदेश, दिल्ली एवं नागपुर से आए हुए थे। इसे देखते हुए उक्त जगहों से आने वाले सभी ऐसे लोगों को सावधानी के साथ रहने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को इस मुद्दे को लेकर अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया गया है। उनके पास स्वाइन फ्लू से निबटने के सभी इंतजाम हैं।
ये भी पढ़ें:हर रोज सेक्स करने से कम होती है लाइफ, बीजेपी सांसद अलोक संजर की राय
प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, सिविल अस्पतालों में इसके उपचार की व्यवस्था की गई है। एन-95 मास्क व पीपीए किट वहां उपलब्ध कराए गए हैं। सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर उपलब्ध है। संभाग स्तर पर एक समिति बनाई गई है। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के डीन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने सभी से कहा कि वे इस मामले में किसी भी तरह का भ्रम नहीं फैलाएं। बेवजह के अफवाह से भ्रम की स्थिति पैदा होती है। लोग घबराए नहीं। सरकारी अस्पतालों में सभी तरह के इंतजाम हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App