बसपा के पूर्व सांसद ने गोली मारकर की आत्महत्या
पहले चुनाव में ही सतना से वर्ष 1996 में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत अजरुनसिंह को हराने के बाद कुशवाह खबरों में आये थे।

X
haribhoomi.comCreated On: 15 Aug 2015 12:00 AM GMT
सतना. शुक्रवार की रात नौ बजे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाह ने कथित तौर गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कुलगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनील बाजपेयी ने बताया कि कुशवाह ने नई बस्ती स्थित अपने निवास पर खुद की कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें : WHATSAPP पर ग्राहकों को भेजी जाती थी लड़कियों की तस्वीरें, डेढ़ साल से चला रही थी रैकेट
निरीक्षक बाजपेयी ने बताया कि गोली लगने के बाद कुशवाह के दो बेटे उन्हें तत्काल शहर के बिरला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें : दलालों के गिरफ्त में आरटीओ कार्यालय
आपको बता दें अपने पहले चुनाव में ही सतना से वर्ष 1996 में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत अजरुनसिंह को हराने के बाद कुशवाह खबरों में आये थे।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, चित्रपुर खान की नीलामी आज-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story