किसानों के कपड़े उतारने के मामले में शिवराज सरकार ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में किसानों को कपड़े उतारकर पीटने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में किसानों को कपड़े उतारकर पीटने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
सीएम शिवराज ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस अनावश्यक रूप से ऐसी परिस्थिति बनाती है कि लोगों के बीच में कुछ हंगामा हो।
Protesting farmers allegedly stripped and thrashed by Police in Madhya Pradesh's Tikamgarh; CM Shivraj Singh Chouhan orders probe. pic.twitter.com/OBb6RHtopR
— ANI (@ANI) October 4, 2017
बता दें कि टीकमगढ़ में कांग्रेस के खेत बचाओ-किसान बचाओ आंदोलन के दौरान पुलिस ने किसानों के कपड़े उतरवा दिए थे। जिसके बाद अब इस मामले की डीजीपी जांच कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ राज्य के गृहमंत्री टीकमगढ़ में कहा कि जिन किसानों को पुलिस ने पकड़ा वो किसान नहीं थे बल्कि कांग्रेसी थे।
मंगलवार को कांग्रेस ने टीकमगढ़ में किसानों के साथ कलेक्टर कार्यालय के बाहर घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में तीखी झड़प के बाद माहौल उग्र हो गया।
ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश: बीते तीन महीनों में स्वाइन फ्लू से 111 मौतें
पुलिस ने सभी पर जमकर लाठियां चलाई और आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार छोड़कर उन्हें हटाने का प्रयास किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App