पीएम मोदी का एक और जुमला आया सामने, केंद्रीय मंत्री ने कहा- कभी नहीं कहा अच्छे दिन आएंगे
अच्छे दिन आएंगे के नारे के साथ केंद्र में आई भाजपा की सरकारा के एक मंत्री का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

X
उज्जैन. अच्छे दिन आएंगे के नारे के साथ केंद्र में आई भाजपा की सरकार के एक मंत्री का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसने भाजपा की पोल खोल दी। केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि उनकी पार्टी ने कभी भी अच्छे दिन आने का वादा नहीं किया। बता दें कि सावन के आखिरी सोमवार पर उज्जैन में भस्म आरती में शामिल होने के बाद इंदौर आए नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उनकी पार्टी ने कभी नहीं कहा कि अच्छे दिन आने वाले है।
उन्होने आगे ये भी कहा कि यह मुद्दा सोशल मीडिया पर चल रहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं और राहुल गांधी नानी के घर जाने वाले हैं। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर जोर पकड़े इस जुमले को लोगों ने उठाकर भाजपा की झोली में डाला दिया अच्छे दिन के नारे पर सफाई पेश करते हुए तोमर ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की भावना का सम्मान करती हैं, लेकिन सच्चाई यह भी है कि भाजपा ने ऐसा कभी नहीं कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं।
ये भी पढ़े- न्याय न मिलने पर दलितों ने कहाः अपना लेंगे इस्लाम धर्म
तोमर ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा हमने कभी नहीं किया, लेकिन जनता ने कांग्रेस को हराकर वैसे ही अच्छे दिन ला दिए। राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के बुरे दिन आए हैं इसलिए उन्हें अच्छे दिन नजर नहीं आ रहे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले यह नारा दिया गया था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार । और इसी नारे के था सोशल मीडिया से लेकर भाजपा की रैलियों में जनता के बीच एक और नारा गुंज रहा था " अच्छे दिन आने वाले हैं "
तोमर ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा हमने कभी नहीं किया, लेकिन जनता ने कांग्रेस को हराकर वैसे ही अच्छे दिन ला दिए। राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के बुरे दिन आए हैं इसलिए उन्हें अच्छे दिन नजर नहीं आ रहे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले यह नारा दिया गया था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार । और इसी नारे के था सोशल मीडिया से लेकर भाजपा की रैलियों में जनता के बीच एक और नारा गुंज रहा था " अच्छे दिन आने वाले हैं "
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story