नरोत्तम मिश्रा पर चुनाव खर्च छिपाने का आरोप, 3 साल तक चुनाव लड़ने पर लगा बैन
नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार में जनसंपर्क और जल संसाधन मंत्री हैं और सरकार के प्रवक्ता भी हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 Jun 2017 2:38 PM GMT Last Updated On: 24 Jun 2017 2:38 PM GMT
चुनाव आयोग ने शिवराज के मंत्री और मध्य प्रदेश दातिया के विधायक नरोत्तम मिश्रा को चुनावी खर्च की गलत जानकारी देने के आरोप में 3 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। फैसला 2008 के चुनाव संबंध में दिया गया है।
Currently, I will be a member or not,probably that haven't been mentioned, haven't got the order yet. Will go to High Court: Narottam Mishra pic.twitter.com/CDv51vPEyS
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
उल्लेखनीय है कि 2013 में नरोत्तम को फिर से विधायक चुना गया था। दातिया के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने मिश्रा पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने 2008 के विधानसबा चुनावों में गलत चुनावी खर्च बताया था।
भारती ने नरोत्तम को डिसक्वालिफाई करने का आरोप लगाया था। 2013 में नोटिस जारी कर चुनाव आयोग ने मिश्रा को अपनी सफाई पेश करने को बुलाया था। कार्रवाई से खुध के बचाव के लिए मिश्रा ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में पिटीशन दायर किया था जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
मिश्रा ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करूंगा। यह 2008 के चुनाव का मामला है। इसके बाद मैंने 2013 में चुनाव लड़ा था, जिसके बाद वापस विधायक बना। फैसला लेने से पहले मेरा पक्ष नहीं सुना गया।
राजेंद्र भारती का कहना है की वो चुनाव आयोग की ऑर्डर की कॉपी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश सरकार में जनसंपर्क और जल संसाधन मंत्री हैं और सरकार के प्रवक्ता भी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story