बुंदेलखंड के जंगलों में सुनाई देगी अफ्रीकी चीतों की गुर्राहट, चुस्त होगा मुखबिर तंत्र
जमीनी तैयारियों करने में जुटा वन अमला।

X
haribhoomi.comCreated On: 11 May 2014 12:00 AM GMT

25 करोड़ की पहली किस्त जारी
नौरादेही अभ्यारण्य को चीतों के आवास के अनुकूल बनाने के मकसद से करीब 25 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। इससे अभ्यारण्य के बीचों-बीच बसे गांवों की विस्थापन की प्रक्रिया व चीतों के लिए शिकार मुहैया कराने के लिए जीव-जंतुओं का आधार बढ़ाने का काम तेजी से आगे बढ़ सकेगा।
Next Story