इंदौर में स्वाइन फ्लू से 15 लोगों की मौत
इंदौर के अस्पतालों में अब तक 76 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Sep 2017 10:25 PM GMT
स्वाइन फ्लू से 30 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि के बाद यहां मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि महिला मरीज ने शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में 18 सितम्बर की रात दम तोड़ा था।
प्रयोगशाला से मिली जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वह एच1एन1 वायरस से संक्रमित थी। पंडित ने बताया कि अब तक शहर के अस्पतालों के 76 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई जिनमें से 15 लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में सात लोग इंदौर के रहने वाले थे, जबकि शेष आठ मरीज दूसरे जिलों से ताल्लुक रखते थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story