MP: राशन की दुकान में लगी आग, 14 की मौत
मुख्यमंत्री शिवराज ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार को राशन की दुकान में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लोग झुलसे भी हैं। बताया जा रहा है कि किरोसिन तेल बांटने के दौरान तेल टंकी में आग लग गई जिससे उसमें विस्फोट हो गया और कई लोग इसमें झुलस गए।
14 dead in fire that broke out at a ration store in Madhya Pradesh's Chhindwara district. pic.twitter.com/teiLVtQIWl
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह आग हर्रई के बारगी स्थित सहकारी समिति केंद्र में लगी जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। अभी भी कई लोग समिति केंद्र में फंसे हुए हैं जिन्हें सही सलामत निकालने की कोशिश की जा रही है।
शिवराज सिंह सरकार में मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App