जोमैटो मामला : ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज
फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के द्वारा गैर हिंदू डिलीवरी ब्वॉय के जरिए खाना भेजने के कारण ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।अमित शुक्ला के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं 107/116 के तहत केस दर्ज किया गया है।

जबलपुर: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के द्वारा गैर हिंदू डिलीवरी ब्वॉय के जरिए खाना भेजने के कारण ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।अमित शुक्ला के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं 107/116 के तहत केस दर्ज किया गया है। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कि अमित शुक्ला ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है।
Amit Singh,SP Jabalpur (MP): We have issued a notice, it will be served to Amit Shukla (Twitter user who cancelled food order over deliveryman's religion). He'll be warned, if he tweets anything which is against ideals of Constitution, action will be taken; he is on surveillance. pic.twitter.com/27gf9qeaFg
— ANI (@ANI) August 1, 2019
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमित शुक्ला नाम के एक शख्स ने फूड डिलीवरी एप जोमैटो पर खाना ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय के गैर हिंदू होने के कारण उन्होंने ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल हो गया। कुछ ही समय में ट्विटर पर ये मामला ट्रेंड करने लगा।
अमित शुक्ला नाम के यूजर ने जोमैटो के कस्टमर केयर से की गयी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी लगाया था और कहा कि वह अपने वकील से इस बारे में परामर्श करेगा. जोमैटो ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा था, "खाने का कोई धर्म नहीं होता है। खाना खुद ही एक धर्म है।
Food doesn't have a religion. It is a religion. https://t.co/H8P5FlAw6y
— Zomato India (@ZomatoIN) July 31, 2019
इसके बाद कंपनी के मालिक दीपांकर गोयल ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अगर बिजनेस का नुकसान होता है तो कोई फर्क नहीं पड़ेता। दीपांकर गोयल ने लिखा, ''हमें भारत के विचार और हमारे सम्मानित ग्राहकों और भागीदारों की विविधता पर गर्व है।
We are proud of the idea of India - and the diversity of our esteemed customers and partners. We aren't sorry to lose any business that comes in the way of our values. 🇮🇳 https://t.co/cgSIW2ow9B
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) July 31, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App