Viral Video: ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारत, वीडियो देख सहम जाएंगे
मध्य प्रदेश में मंदसौर के भानपुरा इलाके में एक पुरानी इमारत भरभराकर ढह गई।

मध्य प्रदेश में मंदसौर के भानपुरा इलाके में एक पुरानी इमारत भरभराकर ढह गई। यह इमारत 62 साल पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने इमारत के ढहने से पहले ही खाली करा दिया था।
पुलिस ने कहा किभविष्य की दुर्घटनाओं से बचने के लिए हम इस इमारत को खत्म कर रहे हैं। आपको बता दें कि पुरानी इमारत भरभराकर ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- मराठा आरक्षण की मांग के समर्थन में शिवसेना MLA ने दिया इस्तीफा
वायर वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से एक ही पल में पूरी इमारत भरभराकर ढह गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूद लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए जिससे घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
#WATCH: An old building collapsed in Mandsaur's Bhanpur area earlier today. The building was evacuated by police before hand. Police says 'we are dismantling the whole building now to avoid future accidents' #MadhyaPradesh pic.twitter.com/4vF8m1wyIJ
— ANI (@ANI) July 25, 2018
हालांकि तल मंजिल पर स्थित सात दुकानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। बाता दें कि जिस समय इस इमारत का ईट और प्लास्टर निकला शुरू हुए तो तुरंत लोगों ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकलने का आदेश दिया। जिस कारण घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App