राखड़ से भरे 2 कैप्सूल ट्रक NH43 पर पलटे, कई घंटों लगा रहा जाम, देर रात तक नहीं हटे ट्रक
कटनी शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम फ्लाई ऐश ढोने वाले एक कैप्सूल ट्रक तेज़ रफ़्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।

कटनी। कटनी शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम फ्लाई ऐश ढोने वाले एक कैप्सूल ट्रक तेज़ रफ़्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। काफी देर बाद जब वहां से दूसरा कैप्सूल ट्रक निकला तो उसने पलटे ट्रक को उठाने की कोशिश की तो वह भी पलट गया। दोनों ट्रकों के बीच सड़क पर पलटे होने के कारण वहां जाम लग गया जिसकी वजह से कई घंटे NH43 रोड प्रभावित रही।
बड़ी बात यह है कि उक्त कैप्सूल ट्रक फ्लाई ऐश विरसिंहपुरपाली से ACC फैक्ट्री केमौर ले जाई जा रही थी वहीं जब ड्राइवर से फ्लाई ऐश से सम्बंधित कागजात की जानकारी ली तो ड्राइवर ने दबी जुबान से कहा कि कोई कागजात नही है और वहां से भाग खड़ा हुआ। देर रात तक ट्रक को अलग करने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया। आखिर पावर प्लांट से बिना कागज के फ्लाई ऐश कैसे बाहर जा रही है यह एक बड़ा प्रश्न है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App