मध्य प्रदेश: त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत- दो कोच पटरी से उतरे
मध्य प्रदेश में आज सुबह गोधरा और रतलाम के बीच रेलवे क्रोसिंग तोड़कर एक बेकाबू ट्रक वहां से गुजर रही त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।

मध्य प्रदेश में आज सुबह गोधरा और रतलाम के बीच रेलवे क्रोसिंग तोड़कर एक बेकाबू ट्रक वहां से गुजर रही त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसके ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए।
गमीनत यह रही कि कोई भी ट्रेन यात्री इस हादसे में घायल नहीं हुआ है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
All the passengers of affected coaches have been shifted to the other coaches & 12431 Rajdhani Express has been moved ahead from the accident site leaving the affected coaches. Restoration work is on to start the lines at the site as soon as possible: Western railway https://t.co/kJgSUqCc2s
— ANI (@ANI) October 18, 2018
इस हादसे से दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फैल हो गए और वह गेट क्रोसिंग का तोड़ता हुआ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 12431 में जा घुसा।
ट्रेन की चपेट में आने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अधिकारियों के द्वारा घटना की जांच की जा रही है और रेलवे ट्रेक को जल्द शूरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App