मध्य प्रदेश: दमोह, सतना और खजुराहो में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने द्वितीय चरण में मप्र के कम से कम तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के एक ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए ब्लॉक चिन्हित किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Feb 2018 7:57 AM GMT
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने द्वितीय चरण में मप्र के कम से कम तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के एक ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए ब्लॉक चिन्हित किया है। इस ब्लॉक में दमोह, खजुराहो और सतना का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आएगा।
ये भी पढ़ें- जानेमाने पत्रकार मुजफ्फर हुसैन का निधन
केन्द्र प्रवर्तित नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को योजना के प्रथम चरण में रतलाम, विदिशा, छिन्दवाड़ा, शिवपुरी, दतिया, खंडवा और शहडोल में मेडिकल कॉलेज के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 528 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी।
राज्य शासन से कहा गया है कि द्वितीय चरण में खोले जाने वाले एक मेडिकल कॉलेज के स्थान 'चैलेंज मोड' में चयन करें। नियमानुसार कॉलेज के लिए पर्याप्त भूमि और कम से कम 200 बिस्तरों वाला अस्पताल उपलब्ध रहना चाहिए।
नए मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित लागत 250 करोड़ होगी, जिसमें केन्द्र और राज्य शासन की भागीदारी का अनुपात 60: 40 होगा। अधिक राशि खर्च होने पर अतिरिक्त राशि राज्य शासन ने वहन की जाएगी। भूमि चिन्हित करने के पहले राज्य शासन को सुनिश्चित करना होगा कि उस जिले में पहले से कोई मेडिकल कॉलेज न हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story