सरदार वेशभूषा में आए शातिरों ने चुराये 23 हजार, ग्वारीघाट थाने में एफआईआर
ग्वारीघाट थाना अंतर्गत पीपी कॉलोनी स्थित एक मकान में अलमारी की चाबी बनाने सरदार वेशभूषा में पहुंचे शातिर चोरों ने नगदी 23 हजार रूपये पार कर दिए। पुलिस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की पतासाजी में जुट गई है।

जबलपुर। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत पीपी कॉलोनी स्थित एक मकान में आलमारी की चाबी बनाने सरदार वेशभूषा में पहुंचे शातिर चोरों ने नगदी 23 हजार रूपये पार कर दिए। पुलिस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की पतासाजी में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक सुभाष पटेल 45 वर्ष निवासी पी.पी. कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह राशन दुकान मे तुलाई का काम करता है। शाम 4-30 बजे वह एवं बेटी श्वेता पटेल घर पर थे। तभी 2 व्यक्ति सरदार वेशभूषा में आये जो हाथ मे चाबी का गुच्छा लिये थे मोहल्ले में चाबी बनवाने की आवाज लगा रहे थे जो उसके घर के सामने आये तो उसने उनको घर में ताले की चाबी बनवाने को बोला तो वे लोग आए और चाबी लेकर आलमारी के ताले एवं चाबी में रूई और तेल लगाकर बोले 15 मिनट तक मत खोलना इससे ताले में आयलिंग हो जायेगी।
बाद में ताला बनवाने के 20 रूपये लेकर चले गये, शंका होने पर उसने आलमारी का ताला खोला तो नहीं खुला तब उसने आलमारी की दूसरी चाबी से खोलकर देखा तो आलमारी में रखे 23 हजार रूपये गायब थे। दोनों व्यक्ति उसकी आलमारी मे रखे 23 हजार रूपये चोरी कर ले गये हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App