मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 10,000 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर: कांताराव
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए निर्वाचन आयोग 10,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Aug 2018 9:55 PM GMT Last Updated On: 6 Aug 2018 9:55 PM GMT
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए निर्वाचन आयोग 10,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी।
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में 10,000 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: The Criminal Law (Amendment) Bill 2018: रेप के मामले में होगी फांसी, संसद में पास हुआ बिल
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए निर्वाचन आयोग 10,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी।
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में 10,000 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनका इस्तेमाल कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता पर प्रभावी निगरानी के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य एवं जिला स्तर पर कमांड/कन्ट्रोल रूम तैयार किये गये हैं, जहां से इन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
कांताराव ने बताया कि इसके अलावा अंतरराज्यीय सीमा पर ड्रापगेट, बैरियर, चैकपोस्ट आदि स्थापित कर लोक निर्माण विभाग, रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, राष्ट्रीय राज्यमार्ग आदि से समन्वय कर सीसीटीवी इंस्टाल कर निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा चुनाव संचालन को प्रभावी बनाने के लिए अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) का प्रभावी इस्तेमाल किया जाएगा। कांताराव ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा उपयोग की जाने वाली वाहनों को कैमरा माउन्टेड बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की प्रभावी निगरानी के लिए प्रतिदिन एवं साप्ताहिक रिपोर्ट हेतु एक विशेष पोर्टल तैयार किया गया है। कांताराव ने बताया कि पुलिस को कहा गया है कि प्रदेश के 80,000 गैर जमानती वारंटों को तामील कराएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story