''भारत माता की जय'' बोलने पर स्कूली छात्रों को प्री-बोर्ड की परीक्षा देने रोका
मध्य प्रदेश स्थित रतलाम कस्बे के सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल में ''भारत माता की जय'' बोलने पर स्कूली छात्रों को प्री बोर्ड की परीक्षा देने से रोका गया।

मध्य प्रदेश के एक स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर छात्रों को स्कूल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। यह मामला मध्य प्रदेश के रतलाम का है जहां पर 20 छात्रों को भारत माता का जय घोष करने पर प्री बोर्ड की परीक्षा देने से मना कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का साथ देगा पाकिस्तान
ऐसे किए जाने पर बच्चों के आक्रोशित घर वालों और परिजनों ने स्कूल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। आपको बता दें ये मामला रतलाम के नामली कस्बे के सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल का है, जहां शुक्रवार को नौंवी कक्षा के छात्रों के खिलाफ स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की गई है।
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच की बात कही है। वहीं इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है और प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App