जाम में फंसे खेल मंत्री ने जब खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्था की कमान, ASP-DSP किसी ने नहीं उठाया फोन Watch Video
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी (SPORTS MINISTER JITU PATWARI) मंगलर रात ट्रैफिक (TRAFFIC) जाम में फंस गए। इसके बाद मंत्री ने गाड़ी से उतरकर खुद ही मोर्चा संभालते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए।

इंदौर। मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी (SPORTS MINISTER JITU PATWARI) मंगलर रात ट्रैफिक (TRAFFIC) जाम में फंस गए। इसके बाद मंत्री ने गाड़ी से उतरकर खुद ही मोर्चा संभालते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए। जीतू पटवारी द्वारा ट्रैफिक संभालने में पुलिसकर्मियों की मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ट्रैफिक क्लीयर होने के बाद ही जीतू पटवारी आगे बढ़े।
दरअसल, चाणक्यपुरी चौराहे पर बारिश की वजह से लम्बा जाम लगा होने के कारण उसमें खेल मंत्री और उनका काफिला फंस गए था। फिर क्या था जीतू पटवारी आ गए अपने अंदाज में सरकारी गाड़ी से उतरे और शुरू हो गए जाम में फंसी गाड़ियों को एक-एक कर निकलवाने में।
इस दौरान उनके गनमैन और साथियों ने भी ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया। एक मंत्री को इस तरह ट्रैफिक व्यवस्था संभालते देख लोग हैरान भी हुए और वे भी ट्रैफिक सुधारने की कोशिश मे जुट गए। देखते ही देखते ट्रैफिक व्यवस्थित होने लगा। जाम में घंटों से फंसे लोग निकलने लगे। उन्होंने मंत्री की इस कोशिश की सराहना भी की।
#WATCH: Madhya Pradesh Sports Minister, Jitu Patwari, helped in managing traffic after he got stuck in a traffic jam in Indore, yesterday. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/HILkS4fFcl
— ANI (@ANI) September 10, 2019
किसी पुलिस वाले ने नहीं उठाया फोन
हैरत करने वाली बात यह रही कि घंटों से लगे इस लम्बे जाम को खुलवाने में मंत्री जरूर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में नजर आए लेकिन ट्रैफिक पुलिस का ना तो कोई अधिकारी और ना कोई कांस्टेबल इस चौराहे पर नजर आया। मंत्री जीतू पटवारी ने इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के एसपी, एडीशनल एसपी और डीएसपी को फोन भी लगवाए लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया।
रास्ते में हुए लेट
मंत्री जीतू पटवारी को इंदौर के मुम्बई-आगरा राजमार्ग पर चोइथराम चौराहे से लेकर सिलिकॉन सिटी तक के मार्ग के सेंट्रल लाइटिंग कार्य का शुभारंभ करना था। सेंट्रल लाइटिंग लगने से ये रास्ता रात को दूधिया रोशनी से जगमग रहेगा। मंत्री पटवारी उसी कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे लेकिन बीच में ही ट्रैफिक जाम ने उनका रास्ता रोक लिया। ट्रैफिक खुलवाने में उन्हें आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया जिसकी वजह से वह कार्यक्रम में निर्धारित समय से काफी लेट पहुंचे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App