तेजाब की बोतल दिखाकर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाया, एफआईआर दर्ज
तेजाब की बोतल दिखाकर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का मामला सामने आया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 April 2018 8:11 PM GMT
एमपीनगर थाना क्षेत्र में तेजाब की बोतल दिखाकर दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दिनदहाड़े पीड़िता को रोका और उससे न्यायालय में चल रहे केस में राजीनामा करने का दबाव बनाया। इंकार करने पर आरोपी ने पीड़िता को तेजाब फेंकने व मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- केंद्र से इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने के प्रस्ताव को मिली मंज़ूरी, CJI ने किया इनकार
पुलिस के मुताबिक रीगल ट्रेजर्स अयोध्या वायपास में रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला ने बताया कि उसने 3 अप्रैल को मिथुन बैरागी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, बाद में जमानत पर रिहा होकर बाहर आ गया था। तब से ही वह पीड़िता को फोन पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था।
पीड़िता बुधवार दोपहर 2 बजे अपनी सहेली के साथ गाड़ी से बोर्ड अाॅफिस चौराहे के पास शनि मंदिर के सामने से गुजर रही थी। तभी मिथुन बैरागी बाइक से आया और गाड़ी के सामने आकर रोक लिया।
मिथुन ने सरेराह गाली - गलौच करते हुए एक सफेद पदार्थ से भरी बोतल दिखाई और कहा कि इसमें तेजाब है तुम्हारे ऊपर डाल दूंगा। मिथुन ने केस में राजीनामा करने को कहा, उसके द्वारा हंगामा खड़ा करते ही आसपास के लोग आ गए। इससे मिथुन धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने मिथुन पिता अश्विनी बैरागी की तलाश शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story