Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सोयाबीन के किसानों को मुआवजा दिलाने शिवराज सिंह ने दी गिरफ्तारी, कहा - जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक चैन से नहीं बैठूंगा

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सोयाबीन के किसानों की बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए सामूहिक गिरफ्तारी दी है। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। शिवराज सिंह ने लिखा है कि "सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण प्रदेश के किसान बेहाल हैं।

सोयाबीन के किसानों को मुआवजा दिलाने शिवराज सिंह ने दी गिरफ्तारी
X
Shivraj Singh given arrest for demanding compensation to soybean farmers

भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सोयाबीन के किसानों की बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए सामूहिक गिरफ्तारी दी है। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। शिवराज सिंह ने लिखा है कि "सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण प्रदेश के किसान बेहाल हैं। आज मैंने गिरफ्तारी दी है ताकि सरकार किसानों के दर्द को समझे और 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि और फसल बीमा योजना का भी पैसा दे। साथ ही 2 लाख रुपये तक कर्ज माफी का भी अपना वादा पूरा करे।

शिवराज सिंह ने सरकार से मांग की है कि सोयाबीन का 500 रुपया, गेहूं का 300 रुपया और धान का बोनस भी चाहिए। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि" एक झटके में 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए था। कांग्रेस ने तो किसानों को लाल, पीले, नीले फार्मों के चक्कर में फंसा दिया। कमलनाथ जी सभी किसानों का 2 लाख रुपया कर्जा माफ करना होगा। "

पूर्व सीएम ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि " कमलनाथ सरकार को चेतावनी दे रहा हूं कि सर्वे करवाकर जल्दी से मुआवजा दें। एक हफ्ते के अंदर सर्वे शुरू नहीं हुआ तो जहां सरकार के मंत्री और अफसर जायेंगे, उनका घेराव किया जायेगा। जीना है तो मरना सीखो, अपने हक के लिए लड़ना सीखो. "


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story