सीएम शिवराज चौहान राहुल गांधी पर करेंगे मानहानि का केस, जानिए क्या है मामला
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं। सीएम शिवाराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करके दी।
बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रेदश के झाबुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवारज सिंह चौहान कहा कि मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम सामने आया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें- मामूली कहासुनी पर हमलावरों ने बाप-बेटे को मारी गोली, पिता की मौत
जबकि पाकिस्तान जैसे देश तक ने भी पनामा पेपर्स में नाम आने पर अपने पूर्व पीएम को सजा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटा का नाम राजनीतिक भाषण में घसीट जा रहा है जिस कराण वे नारज हैं।
पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो @RahulGandhi जी ने मेरे बेटे @yuva_kartikey का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2018
उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App