शिवराज ने भाजपा नेता की हत्या को बताया षड्यंत्र, सीबीआई जांच की मांग की
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार इसे हल्के में ले रही है। भाजपा नेता प्रह्लाद बंदवार की 25 हजार रुपये के लिए हत्या का तर्क गले नहीं उतर रहा है। इसके पीछे किसी गहरे षड्यंत्र की आशंका है।

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता मनोज ठाकरे की हत्या को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार इसे हल्के में ले रही है। भाजपा नेता प्रह्लाद बंदवार की 25 हजार रुपये के लिए हत्या का तर्क गले नहीं उतर रहा है। इसके पीछे किसी गहरे षड्यंत्र की आशंका है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। अपराधी बेखौफ हो गये हैं, लोग सरेआम मारे जा रहे हैं। क्या कांग्रेस का नारा ‘वक्त है बदलाव का’ ऐसा ही वक्त लाने के लिए था?
Former MP CM SS Chouhan: Govt is taking this lightly. There seems to be a larger conspiracy behind this (BJP leader killed in Mandsaur). I demand a CBI inquiry. BJP leader was killed in Barwani, I warn the govt that they stop such incidents otherwise BJP will come out on streets. https://t.co/e7v2qS0WdV
— ANI (@ANI) January 20, 2019
एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है। कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है। गृह मंत्री के गृह जिले में सरेआम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को को मार दिया गया।
अपराधियों के हौसले बुलंद है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिलकुल ध्वस्त हो गई है। यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। तत्काल अपराधी पकड़े जाने चाहिए। सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, तो भाजपा को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Shivraj singh chauhan Former MP CM Shivraj singh chauhan Congress BJP leader Murders Mandsaur BJP leader killed Barwani Congress Government Kamal Nath CBI inquiry demand BJP Criminals Law order Congress Government Manoj Thakre शिवराज सिंह चौहान बीजेपी बीजेपी नेता हत्या कांग्रेस सरकार मंदसौर मनोज ठाकरे हत्या प्रह्लाद बंदवार अपराधी �