ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा - एनआरसी में भारी अनियमितता, पूर्व राष्ट्रपति को भी रखा गया बाहर
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एनआरसी में बड़ी अनियमितताएं उभर कर सामने आई है।

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एनआरसी में बड़ी अनियमितताएं उभर कर सामने आई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि एनआरसी की लिस्ट में माता पिता को शामिल किया गया है तो बेटियों को छोड़ दिया गया है। बहनों को शामिल किया गया है तो भाइयों को छोड़ दिया गया है। यहां तक की सरकार के पूर्व कर्मचारियों और देश के पूर्व राष्ट्रपति को भी एनआरसी से बाहर रखा गया है।
Parents included, daughters left out. Sisters included, brothers left out. Families of ex-employees of the govt (and even the ex-president of the country!) being excluded.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 2, 2019
The irregularities emerging out from the #NRC exercise are appalling.
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि एनआरसी बोझ बन गया है। उन्होंने लिखा है कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए जब बीजेपी खुद को इससे अलग कर लेगी। सिंधिया ने कहा है कि 4 वर्षों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही ,मशीनरी और सार्वजनिक संसाधनों का प्रयोग किया गया। लेकिन इसका क्या परिणाम हुआ है? क्या इसने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाया है, जैसा कि दावा किया जा रहा था। उन्होंने लिखा है कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि देश का कोई भी वास्तविक नागरिक प्रशासनिक या न्यायिक कमी के परिणामस्वरूप राज्यविहीन नहीं हो।
One cannot overstate the fact that the whole #NRC exercise has turned out to be a burlesque. No wonder the BJP will now be seen as distancing itself from it.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 2, 2019
बता दें कि शनिवार को एनआरसी की अंतिम सूची जारी की गई। इस लिस्ट में 19,06,657 का नाम शामिल नहीं हैं। आख़िरी लिस्ट में कुल 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App