वो महिला को कभी लाठी से कभी लात घूसों से मारता रहा, लोग देखते रहे- वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित मशहूर महाकाल मंदिर के बाहर फूलों की पटरी लगाने को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी भांजी। पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मध्य प्रदेश में रेहड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई हाथापाई। मामला मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर के बाहर का है जहां दो पक्षों में मामलू कहा-सुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। फिर क्या था दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसों के साथ-साथ जमकर एक-दूसरें पर लाठी भांजी।
#WATCH: A scuffle broke out between flower vendors near Ujjain's 'Mahakal Temple'. A case has been registered in the matter. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/V6jjkqEnVB
— ANI (@ANI) June 18, 2018
दरअसल दोनो पक्षों में विवाद मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर के बाहर फूलों की रेहड़ी लगाने को लेकर शुरु हुआ। जिसके बाद देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरु कर दी।
वहीं पास में खड़े लोगों ने बीच-बचाव कराने की पूरी कोशिश की लेकिन दोनों पक्ष तो जैसे एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए थे। जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया।
बहराल मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। लेकिन महाकाल मंदिर के बाहर हुई इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से लोग इसे काफी मजे से देख रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App