Sc-St Protection Act: मध्यप्रदेश में 4 की मौत और 5 की हालत गंभीर, 50 से ज्यादा चोटिल
शुरुआत में ये विरोध-प्रदर्शन तो शांतिपूर्वक हुआ, लेकिन समय के साथ यह विरोध प्रदर्शन बहुत ही हिंसात्मक हो गया है। इस हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन में 4 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घायल है। वहीं मेरठ और ग्वालियर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 April 2018 3:30 PM GMT
अनुसूचित जाति/जनजाति सुरक्षा अधिनियम (Sc/St Protection Act) में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव किए जाने के विरोध में आज दलित-आदिवासी समुदाय 'भारत बंद' के नाम से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः SC-ST Protection Act: सुप्रीम कोर्ट के इन नए निर्देशों को लेकर दलित संगठन का हिंसक प्रदर्शन जारी, आप भी पढ़ें
शुरुआत में ये विरोध-प्रदर्शन तो शांतिपूर्वक हुआ, लेकिन समय के साथ यह विरोध प्रदर्शन बहुत ही हिंसात्मक हो गया है। इस हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन में 4 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घायल है। वहीं मेरठ और ग्वालियर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सबसे ज्यादा हिंसा मध्यप्रदेश में हुई है। मध्यप्रदेश के भिंड और मुरैना में ही 4 लोगों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि इन सभी को पुलिस की गोली लगी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इनकी मौत आपसी झगड़े में हुई, पुलिस की गोली से नहीं।
एमपी के ग्वालियर में भी 19 लोग घायल हो गए और दो लोगों की हालत बेहद नाजुक है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ग्वालियर में इंटरनेट सेवाएं मंगलवार सुबह 6 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं।
मध्यप्रदेश सुरक्षा प्रशासन ने ग्वालियर में कर्फ्यू लगा दिया है और सागर में धारा 144 लागू कर दी गई। यहां अब एक साथ 4 लोगों से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं खड़ें हो सकते।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story