मध्य प्रदेश: सतना के जंगलों में मिला SAF जवान का शव
मध्य प्रदेश के सतना जिले के डकैत प्रभावित इलाके चित्रकुट में तैनात विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का लापता जवान सचिन पांडे का शव सतना के जंगल इलाके में मिला है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के डकैत प्रभावित इलाके चित्रकुट में तैनात विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का लापता जवान सचिन पांडे का शव सतना के जंगल इलाके में मिला है।
#MadhyaPradesh: Body of a Special Armed Force (SAF) personnel Sachin Pandey, who was missing since last 48 hours, has been found in the forest area of Satna.
— ANI (@ANI) June 24, 2018
आपको बता दें सतना जिले के डकैत प्रभावित इलाके चित्रकुट में एसएएफ का जवान सचिन पांडे तैनात था, दो दिन पहले अचानक इलाके से लापात हो गए था। लापता होने के 48 घंटे के बाद जवान सचिन पांडे शव सतना के जंगल इलाके में मिला है।
पुलिस सुत्रों के मुताबिक सात लाख के इनामी बबली कोल गिरोह के जंगल में होने की सूचना है। माना जा रहा है कि जवान की हत्या में बबली कोल गिरोह का हाथ है, फिलाहल इस मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App