मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे आरएस झा, 9 जून को सेवानिवृत्त हो रहे सीजे एसके सेठ
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति आरएस झा को प्रदेश के उच्च न्यायालय का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद-223 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह निर्णय लिया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति आरएस झा को प्रदेश के उच्च न्यायालय का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद-223 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह निर्णय लिया है।
जिसके बाद केन्द्रीय कानून मंत्रालय ने न्यायमूर्ति आरएस झा को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाने की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। वर्तमान चीफ जस्टिस एसके सेठ 9 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद जस्टिस आरएस झा 10 जून से एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे।
बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज एए कुरैशी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाने के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी। लेकिन अभी तक इस अनुशंसा को राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है।
जबलपुर निवासी जस्टिस आरएस झा का जन्म 24 अक्टूबर 1961 को हुआ। वकालत की पढ़ाई के बाद 20 सितंबर 1986 से उन्होंने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में वकालत आरंभ की। सिविल, राजस्व व संवैधानिक मामलों में उन्हें महारत हासिल है। वे 2 फरवरी 2007 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App