Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सिविल जज परीक्षा में रीवा की जसविता शुक्ला बनीं टॉपर

सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। रीवा की जसविता शुक्ला ने टॉप किया है। उन्हें 450 में से 304 अंक मिले हैं। 300 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर दतिया की शिखा चतुर्वेदी और तीसरे स्थान पर रेखा द्विवेदी है।

सिविल जज परीक्षा में रीवा की जसविता शुक्ला बनीं टॉपर
X
Rewa's Jaswita Shukla becomes topper in MP Civil Judge Examination

जबलपुर। सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। रीवा की जसविता शुक्ला ने टॉप किया है। उन्हें 450 में से 304 अंक मिले हैं। 300 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर दतिया की शिखा चतुर्वेदी और तीसरे स्थान पर रेखा द्विवेदी है। रीवा की रहने वाली जसविता ने बीए व एलएलबी टीआरएस कॉलेज से 82 प्रतिशत अंकों के साथ किया है। बता दें कि इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के 93, ओबीसी के 25, एससी के 29 और एसटी के 10 उम्मीदवार का चयन हुआ है। टॉप-10 उम्मीदवारों में से 9 लड़कियां हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story