हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं हुआ रिजर्वेशन, वापस लौटे एक हजार यात्री
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन करवाने पहुंचे लोगों को मंगलवार को खासा परेशान होना पड़ा।

हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन करवाने पहुंचे लोगों को मंगलवार को खासा परेशान होना पड़ा। प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ स्थित रिजर्वेशन सेंटर पर तकनीकी खराबी के चलते रिजर्व टिकट सुबह 8 से लेकर शाम 8 बजे तक नहीं बन सके।
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत सीआरपीएफ के जवान ने की फायरिंग, मचा हड़कंप
इसके कारण करीब एक हजार से अधिक यात्री बिना रिजर्वेशन ही कराए वापिस लौट गए। तो वहीं कुछ लोगों को मजबूरी में सेकंड एंट्री तरफ पहुंचकर अपने रिजर्वेशन करवाना पड़े। जहां पर भी घंटो तक लाइन में लगने के बाद भी सिर्फ 500 यात्रियों के रिजर्वेशन हो सके।
रेलवे सूत्रों के अनुसार हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रोजना औसतन करीब 1400 से 1500 रिजर्वेशन होते है। लेकिन आज सर्वर डाउन होने की वजह से करीब 500 ही लोगों के रिजर्वेशन हो सके। तो वहीं कुछ यात्री रिजर्वेशन कराने भोपाल स्टेशन तक पहुंचे।
इससे यहां पर भी रिजर्वेशन केन्द्र में लोगों की भीड़ जुट गई। उल्लेखनीय है कि इन दिनों होली के त्यौहार पर घर जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग रिजर्वेशन कराने पहुंच रहे है।
घंटों लाइन में लगे रहे लोग
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App