शर्मनाकः भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात के बीच चारपाई में लिटाकर अस्पताल पहुंचाई गई गर्भवती महिला
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के लिए फोन किया गया लेकिन गाड़ी के ना पहुंचने पर चारपाई पर प्रसूता को रखकर हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की पोल खुल गई है। यहां एक गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 पर कॉल करके एंबुलेंस को बुलाया गया लेकिन गाड़ी समय पर नहीं पहुंची, नतीजन गर्भवती को चारपाई पर रखकर ही अस्पताल ले जाना पड़ा।
बता दें कि टीकमगढ़ जिले में भारी बरसात की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। इसी बीच एक गर्भवती को लेबर पेन शुरू हो गया। महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के लिए फोन किया गया लेकिन गाड़ी के ना पहुंचने पर चारपाई पर रखकर ही उसे हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
#WATCH: Family members of a pregnant woman took her to the hospital in a cot through Tikamgarh's flooded streets after ambulance service number 108 failed to respond. #MadhyaPradesh (25/7/2018) pic.twitter.com/aAbgZg9HxB
— ANI (@ANI) July 25, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App