मध्य प्रदेश: DG कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, देश की सुरक्षा पर होगी चर्चा
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 Jan 2018 9:57 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में ग्वालियर के बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में आयोजित डीजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। अकादमी में तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें शामिल होने पीएम मोदी आज सुबह ग्वालियर पहुंचे।
Madhya Pradesh: PM Narendra Modi arrives in Gwalior; He will attend the annual conference of DGPs and IGPs at the BSF Academy at Tekanpur pic.twitter.com/4UHb7VnE89
— ANI (@ANI) January 7, 2018
इस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी देश भर के पुलिस अफसरों से कानून और सुरक्षा मामलों पर बात करेंगे। कॉ़न्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू सहित सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के आला अफसर भी भाग लेंगे।
पीएम मोदी एमआई-8 हेलीकॉप्टर से बीएसएप अकादमी टेकनपुर के हैलीपैड पर उतरे। पीएम मोदी करीब 32 घंटे ग्वालियर में रहेंगे। इसमें 18 घंटे डीजी कॉन्फ्रेंस को देंगे। 8 जनवरी सुबह 1 घंटा योगा सेशन में शामिल होंगे। इसी दिन शाम 4.30 बजे वो दिल्ली रवाना होंगे।
उनके आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story