Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मध्य प्रदेश: इंदौर की मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु से मिलेंगे पीएम मोदी

दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश: इंदौर की मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु से मिलेंगे पीएम मोदी
X

दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम के हवाले से सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यहां सैफी नगर की मस्जिद में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें - ‘भारत बंद' से घबराई भाजपा ‘नेशनल हेराल्ड' मामले पर झूठ का पुलिंदा पेश कर रही है: कांग्रेस

इस मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु के धार्मिक प्रवचन का नौ दिवसीय कार्यक्रम 12 सितम्बर से शुरू होने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के दौरान मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों को सम्बोधित भी कर सकते हैं।

हालांकि, प्रधानमंत्री के इस संभावित सम्बोधन को लेकर जिला प्रशासन को केंद्र सरकार की ओर से अंतिम कार्यक्रम फिलहाल प्राप्त नहीं हुआ है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें भी टिक गयी हैं क्योंकि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।

इसे भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश पर्व की दी बधाई, कहा- समाज में बना रहे सद्भभाव, करुणा और भाईचारा

इस बीच, राज्य के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह तथा पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबद्ध अफसरों को जरूरी निर्देश दिये।

शहर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के 4,000 कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story