शमशान घाट की झाड़ियों में छिपकर बना रहे थे योजना, पुलिस ने दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला
बेलखाडू स्थित स्टेट बैंक बंद रहेगा, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, बैंक में गार्ड भी नहीं है, आज बैंक में डकैती डाल देते है।

जबलपुर। बेलखाडू स्थित स्टेट बैंक बंद रहेगा, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, बैंक में गार्ड भी नहीं है, आज बैंक में डकैती डाल देते है। बताओं कौन क्या करेंगा। ये प्लानिंग ग्राम हरदुआ हार शमशान घाट के पास में झाड़ियों में छिपकर आठ बदमाशों कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस, चाकू, रॉड, आदि जप्त किया गया है।
तीन टीमें धमकी, घेराबंदी कर पकड़ा
मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी बेलखाडू अन्तर्गत ग्राम हरदुआ हार शमशान घाट के पास में 7-8 संदिग्ध बदमाश झाड़ियों में छिपकर बैठे हुये है जो कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये निदेर्शानुसार घेराबंदी हेतु तीन टीम बनायी गयी एवं योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, झाड़ियां में छिपे हुये 8 बदमाश बैठे हुये दिखे जो बलखाडू स्थित स्टेट बैंक में डकैती डालने की प्लानिंग कर रहे थे जिन्हें पकड़ा गया।
ये हुआ जप्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोटर सायकिल, 1 देशी पिस्टल, 1 कारतूस, 2 चाकू, 1 उस्तरा, 2 रॉड, 1 डण्डा, 1 पेचकस, 1 प्लास एवं नगदी 4000 रुपए जप्त किए है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी, चौकी प्रभारी बेलखाडू उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा सहित स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
24 अगस्त को चाकूमार की थी लूट
सघन पूछताछ की गई तो 24 अगस्त को शाम 7 बजे ग्राम झगरा में मोटर सायकिल से जा रहे मोटर सायकिल सवार 2 युवकों के साथ मोहम्मद हसीब, अराफात खान, साजिद अंसारी, सहनबाज अंसारी ने मारपीट कर रुपए छीनना तथा सलमान खान, मोहम्मद सरीफ अंसारी, ने रैकी करना स्वीकार किया। उल्लेखनीय है थाना कटंगी अन्तर्गत ग्राम झगरा में मोहम्मद जाफिर रंगरेज निवासी मझौली को मोटर सायकिल सवार 4 युवकों के द्वारा चाकू मारकर 20 हजार छीने गये थे, मोह. जाफिर की रिपोर्ट पर थाना कटंगी में प्रकरण दर्ज किया गया था।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हसीब पिता सैय्यद अंसारी निवासी न्यू आनंद नगर पंप हाउस के पास, अराफात खान पिता अताउल्ला खान निवासी नालबंद मोहल्ला हनुमानताल, साजिद अंसारी पिता मंजूर अंसारी निवासी न्यू आनंद नगर, आजाद चौक हनुमानताल, सहनवाज अंसारी पिता मोहम्मद वाहिद अंसारी निवासी न्यू आनंद नगर, सलमान खान पिता अलीम खान निवासी पठानी मोहल्ला मझौली, मोहम्मद सरीफ अंसारी पिता मोहम्मद सईद अंसारी निवासी हनुमानताल, नीरज झा ठाकुर पिता गुलाब सिंह ठाकुर निवासी ग्राम बघोड़ी कटंगी, गोविंदा उर्फ देवेन्द्र प्रधान पिता सुखचौन प्रधान निवासी ग्राम रामबाग बेलखाडू को गिरफ्तार किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App