मृत मरीज के परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, समय पर इलाज न करने का लगाया आरोप Watch Video
राजधानी के एक निजी अस्पताल में आज सुबह मरीज के परिजनों ने इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। नाराज परिजनों ने अस्ताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

भोपाल। राजधानी के एक निजी अस्पताल में आज सुबह मरीज के परिजनों ने इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। नाराज परिजनों ने अस्ताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड के पास स्थित पालिवाल अस्पताल का है जहां परिजन एक बुजूर्ग महिला को इलाज के लिए लेकर आए थे। महिला की जांच करने के बाद डॉक्टरों उसे मृत घोषित करते हुए एडमिट करने से इंकार कर दिया। वहीं मरीज के परिजन जिद पर अड़े थे कि उसे एडमिट किया जाए।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है जब परिजन बुजूर्ग महिला को लेकर अस्पताल आए थे उसके पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी। वहीं परिजनों का आरोप है कि अगर डॉक्टरों समय पर मरीज का इलाज करना शुरू कर देते तो उसकी मौत नहीं होती। परिजनों को इस तरह अस्ताल में हंगामा और तोड़फोड़ करता देख प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल की तरफ से पुलिस को सीसीटीवी फूटेज भी दिए है जिसमें परिजन तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App