MP: गोहत्या के शक में भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों पर किया हमला, एक की मौके पर ही हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती
मध्यप्रदेश के सतना में गोहत्या के शक में गांववालों ने दो मुस्लिम युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोंटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

मध्यप्रदेश के सतना में गोहत्या के शक में गांववालों ने दो मुस्लिम युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोंटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
पुलिस का कहना है कि हमने चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है और जांच अभी जारी है। पुलिस ने यह भी दावा किया किया कि उसने घटनास्थल से एक गाड़ी से बैल का मांस बरामद किया है।
MP: Man allegedly beaten to death, another critically injured by villagers in Satna's Amgar village for allegedly killing cattle. Police say,'We've arrested 4 people & investigation is underway'.Police found a slaughtered bull & meat of 2 other bulls packed in sacks from the spot pic.twitter.com/Tl5H2MhGkB
— ANI (@ANI) May 20, 2018
क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के सतना जिले के आमगरा गांव के नजदीक भीड़ ने रियाज और शकील नामक दो मुस्लिम युवकों पर गोहत्या में शामिल होने के शक में बेहरमी से पिटाई कर कर दी। पीड़ितो के अनुसार भीड़ ने उन पर लाठियों और हथियारों से हमला कर दिया।
जिसमें 45 साल के रियाज के मौके पर ही मौत हो गई। और वहीं रियाज के दोस्त शकील 33 साल को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रियाज की मौत के बाद से ही सतना में तनाव का माहौल है। आपको बता दे कि मृतक रियाज पेशे से एक दर्जी है और वहीं उसका दोस्त एक टैक्सी चालक है।
पुलिस ने मामले के संज्ञान में आते ही तुरंत कार्यवाही करते हुए अमगारा गांव के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गांव वालो ने कुछ लोगों को मवेशियों के साथ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने बाकी गांववालों को दी।
जिसके बाद गांववालों ने घटनास्थल पर से शकील और रियाज को घेरकर उनपर हमला कर दिया। इस हमले में रियाज की मौत हो गई और शकील को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App